मधुबनी, मई 29 -- मधुबनी । द रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल बोर्ड की बैठक बुधवार को अचानक स्थगित किये जाने के बाद से माहौल गरमा गया है। निदेशक मंडल के कई सदस्यों ने बैठक बहिष्कार का दावा किया है। हालांकि इन्होंने बैठक के बहिष्कार करने के संबंध में विभाग के उच्चाधिकारी को जानकारी दी है और ज्ञापन भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। निदेशक मंडल सदस्य सुशील कुमार यादव ने बताया कि बैठक में प्रस्तावों के लिए मनमाने तरीके से हस्ताक्षर ले लिया जाता है। बैठक में सभी प्रस्ताव नहीं लिखे जाते हैं। निदेशक मंडल सदस्यों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। इसकारण बैठक बहिष्कार का निर्णय लिया गया। इन्होंने बताया कि मंत्री या अन्य अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान निदेशक मंडल सदस्यों की उपेक्षा की जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के लिए पा...