लातेहार, जून 5 -- लातेहार संवाददाता। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई की वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 में अपेक्षाकृत एवं निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को एक सप्ताह के अंदर डीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इन सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का परीक्षाफल 60% से कम रहा है, जो सीधे तौर पर दिशा निर्देशों की अवहेलना तथा लापरवाही एवं शिथिलता का परिचायक है। विज्ञान संकाय में जिला सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, नाडिया हिंदू, लोहरदगा ,जिला सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, पचंबा, गिरिडीह , सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, सिमरिया, चतरा, केजीबीवी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, कसमार, बोकारो, केजीबीवी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, धनबाद , एस.एस.एल.एन.टी. सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, धनबाद,* गांधी मेमोरियल जिला सीएम उत्कृष्ट विद्...