गंगापार, अगस्त 2 -- अंसार गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज कस्बा मऊआइमा में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को उनके नेतृत्व पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। निदा साजिद और अरीबा बानो को कॉलेज कैप्टन नियुक्त किया गया, वहीं अल्फिया और सदफ इकबाल को वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही उम्मे हमना को अनुशासन प्रभारी, डिसिप्लिन इंचार्ज बनाया गया। कॉलेज की प्रधानाचार्या सलमा रफीक ने सभी छात्राओं को बैज लगाकर उनके कर्तव्यों से अवगत कराया और उन्हें प्रेरित किया। नवनियुक्त कैप्टन निदा साजिद ने प्रिंसिपल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया और सभी छात्राओं को शपथ दिलाई। क्लास कैप्टन ने गीतों और पंक्तियों के माध्यम से अपने-अपने दायित्वों को प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या ने सलमा रफीक ने छात्राओं से विद्यालय के नियमों का पालन करने ...