पटना, दिसम्बर 21 -- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के भव्य स्वागत की तैयारी जोरों पर है। वह मंगलवार को पटना आएंगे। मिलर हाई स्कूल मैदान में बिहार भाजपा उनका अभिनंदन करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय सरावगी ने कहा कि मिलर स्कूल में आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। वह स्वयं रविवार को समारोह स्थल पर गये और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश जारी किये। ‎उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में भी इस बात को लेकर खासा उत्साह है कि देश और दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जैसे सर्वोच्च पद पर बिहार का लाल पहुंचा है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र बांकीपुर के लोग तो अपने विधायक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हिंदी ...