गंगापार, जुलाई 5 -- गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज अंग्रेजी माध्यम के छात्र कोरांव टाउन निवासी नितिन कुमार ने नीट में पहले प्रयास में सफलता हासिल की। साथ ही रवनियां गांव निवासी अमन शुक्ला ने इंजीनियरिंग जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रबन्ध समिति उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई ने दोनों छात्रों को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया और मुंह मीठा कराया। दोनों छात्रों की नर्सरी से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा गोपाल विद्यालय इण्टर कालेज अंग्रेजी माध्यम से हुई है। प्रधानाचार्य डॉ साबिर अली ने छात्र छात्राओं और अध्यापक अध्यापिकाओं को बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सन्त लाल मौर्य ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...