गंगापार, फरवरी 17 -- सरायदत्ते में आयोजित एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विजय इलेवन जमुआ और नितिन इलेवन कौड़िहार के बीच खेला गया। 15 रनों से जीत दर्ज कर कौड़िहार चैंपियन बना। टॉस जीतकर विजय इलेवन जमुआ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नितिन इलेवन कौड़िहार ने निर्धारित 12 ओवरों में 144 रन बनाए। टीम के लिए फैसल ने शानदार 76 रनों की पारी खेली। जवाब में विजय इलेवन जमुआ की टीम सात विकेट पर 129 रन ही बना पाई और 15 रनों से मुकाबला हार गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब फैसल तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मंकू को मिला। विजेता टीम नितिन इलेवन कौड़ीहार को 15 हजार जबकि उपविजेता विजय इलेवन जमुआ को 10 हजार की नकद राशि प्रदान की गई। समापन समारोह में सरायदत्ते के पूर्व प्रधान सबी अहमद, ग्राम प्रधान राजकली, बीडीसी चंदन पांडे...