मोतिहारी, अगस्त 29 -- मोतिहारी, निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) में "कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का समाधान" विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन चाणक्य परिसर में किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) एवं लैंगिक संवेदनशीलता प्रकोष्ठ (जीएससी) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीसी की अध्यक्ष प्रो. शहाना मजूमदार के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षित, सहयोगपूर्ण एवं समावेशी वातावरण उपलब्ध कराने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय में सक्रिय आईसीसी एवं जीएससी की कार्यप्रणाली और गतिविधियों का परिचय कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, कि आपकी जागरूकता, संवेदनशीलता और साहस ही ऐसा भविष्य गढ़ेंगे जो भय और असमानता से मुक्त होगा। ...