नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- आर के एस राठौर,पूर्व आईपीएस अधिकारी पुलिस सेवा के दौरान के बहुत से अनुभव और घटनाएं दिमाग में संचित है। ये घटनाएं कड़वी-मीठी यादों के रूप में हमेशा साथ रहेंगी। इस सेवा में आकर मनुष्य के विभिन्न रूपों और समाज के दोहरे चरित्र को भी बहुत नजदीक से देखने का अवसर मिला, जो शायद और किसी नौकरी में संभव नहीं हो पाता। कई ऐसी घटनाएं हैं, जिन्होंने दिल-दिमाग को झकझोरा और एक दुखद स्वप्न के रूप में हमेशा याद आ-आकर परेशान करती रहेंगी। इनमें से ही एक प्रमुख घटना 'खौफनाक निठारी कांड' है। यह इंसान की दरिंदगी और हैवानियत का जीता-जागता उदाहरण है। मैंने 28 अप्रैल, 2006 को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले के एसएसपी का कार्यभार संभाला था। चार्ज लेते ही मुझे सूचना मिली कि कुछ लोग जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका गुस्सा पुलिस पर ही है। यह प्रदर...