मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू की मौत के बाद उनकी पुत्री प्रीति ने डीएम सुब्रत कुमार सेन से मेहदी हसन चौक स्थित निजी अस्पताल की शिकायत की है। आवेदन देकर बताया कि जब तक नकद रुपये दे रही थी तब तक अस्पताल वालों ने इलाज में गंभीरता दिखाई। कहा कि जब आयुष्मान कार्ड से इलाज की बात आई तो न केवल इलाज में लापरवाही बरती गई, बल्कि अस्पताल के संचालक डॉक्टर ने अपने चेंबर में बुलाकर प्रताड़ित किया। इलाज को रोक दिया गया। प्रीति ने आरोप लगाया है कि उसके पिता के इलाज को साजिश कर रोका गया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह एक प्रकार की हत्या है, जिसका साक्ष्य उक्त निजी अस्पताल के आईसीयू का सीसीटीवी फुटेज, परिजनों के वेटिंग रूम के सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल संचालक के चेंबर के सी...