मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अहियापुर थाना के एक निजी हॉस्पिटल की नर्स रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। उसकी मां ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस को बताया है कि पुत्री की हाल में ही शादी हुई थी। वह हॉस्पिटल में ड्यूटी करती थी। बीते 12 जून को वह ड्यूटी में कई लेकिन वापस नहीं आई। उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर सुराग लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...