महाराजगंज, नवम्बर 14 -- श्यामदेउरवा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य प्रशासन अवैध हास्पिटलों और क्लीनिक को लेकर सख्त हो गया है। गुरुवार को नोडल अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने श्यामदेउरवा क्षेत्र में छापेमारी की। मानक नहीं पूरा कर रहे निजी हास्पिटल और क्लीनिक को सील कर दिया। टीम की छापेमारी देख संचालकों में हड़कंप मच गया। कई संचालक हास्पिटल व क्लीनिक का शटर गिराकर खिसक लिए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीरेंद्र आर्या के नेतृत्व में टीम ने श्यामदेउरवा क्षेत्र में हास्पिटलों और क्लीनिकों की जांच शुरू की। लाइसेंस नवीनीकरण नहीं मिलने पर टीम ने एक हास्पिटल को सील कर दिया। यहां से टीम एक क्लीनिक पर पहुंची। क्लीनिक का पंजीकरण नहीं मिला। टीम ने क्लीनिक को भी सील कर दिया। यहां से टीम शिकारपुर पहुंची। आईजीआरएस में शिकायत मिली थी कि बैंक के आसपास अवैध हा...