सराईकेला, जनवरी 25 -- राजनगर,संवादाता। वनांचल पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों, संकाय और सम्मानित अतिथियों ने ज्ञान और बुद्धि की देवी का सम्मान किया। इस अवसर पर निदेशक रामदर्शन सिंह, प्रधानाचार्य प्रियंका पोद्दार और मुख्य अतिथि अनंतराम टुड्डू उपस्थित थे। टुड्डू ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया कहा कि यह छात्रों को आत्मनिर्भर और समाज के जिम्मेदार सदस्य बनाने में मदद करता है। निदेशक राम दर्शन पट्टवाड़ी ने कहा हमारा लक्ष्य एक सहायक वातावरण बनाना है जहां हर छात्र बढ़ सकता है, सीख सकता है और फल-फूल सकता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रार्थना और अनुष्ठान आयोजित किए गए। जिसमें छात्रों की प्रतिभा और ज्ञान की देवी के प्रति उनकी श्रद्धा का प्रदर्शन किया गया। यह समारोह स्कूल की उत्कृष्टता, समावेशिता और आध्यात्मिक...