बदायूं, अप्रैल 19 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर गली नंबर 3 में एक निजी स्कूल की बस ने सड़क पर बैठे कुत्ते को कुचल दिया। हादसे में घायल कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद पशु प्रेमी वीकेंद्र शर्मा ने डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि बस चालक घायल कुत्ते को तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने इस घटना पर नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...