बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- नालंदा थाना क्षेत्र में हुई घटना नालंदा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में रविवार को वार्डन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के जनौरा-बदरपुर गांव निवासी कुलदीप मंडल के 22 वर्षीय पुत्र सुजीत मंडल के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि अगले महीने नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी। दशहरा की छुट्टी में वह घर गया था। इसी दौरान घरवालों से किसी बात पर विवाद हुआ था। स्कूल वापस आने पर रविवार को उसका मोबाइल बंद था। चिंता में डूबे परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिवार की सूचना पर स्कूल पहुंचे। उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। वह फंदे से लटका था। पोस्टमार्टम के बाद शव प...