मिर्जापुर, अगस्त 12 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के खनवर दुबार गांव में सोमवार को निजी स्कूल की टोटो बैक करते समय पटरी से नीचे उतरने से पलट गई। संयोग ठीक था कि खेत में नहीं गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दो बच्चों को चोट आई है। थाना क्षेत्र के दीपनगर स्थित एक निजी स्कूल की टोटो पांच बच्चों को बैठाकर खनवर दुबार पहुंची। यहां तीन और बच्चों को लेकर मझारी के रास्ते दीपनगर जा रही थी। तभी खनवर दुबार गांव के पास चालक टोटो को बैक करने लगा। बैक करते समय टोटो पटरी से नीचे चली जाने से झाड़ फूंस में पलट गई। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गए। उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। टोटो में सवार कक्षा दो की छात्रा शिवानी को सिर और कक्षा तीन की छात्रा काव्या के हाथ में चोट आई। इसके अलावा पीहू, गुन्नू, शिवम बाल बाल बच ...