रुडकी, मई 6 -- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के रुड़की महानगर सेवादल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निजी स्कूलों में फीस और अन्य चीजों को लेकर हो रही लूट पर रोक लगाने के लिए सोमवार को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन बीईओ को सौंपा। उन्होंने स्कूलों में फीस मानकों के अनुसार निर्धारित करने की मांग की। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुधीर शांडिल्य ने कहा कि कक्षा 10 तक फीस एक हजार और कक्षा 12 तक फीसRs. 1200 से अधिक किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। वर्तमान फीस वृद्धि तत्काल वापस ली जानी चाहिए। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि स्कूल यूनिफॉर्म, नोटबुक निजी प्रकाशकों की किताबें एवं अन्य तरीकों से छात्र-छात्राओं को लूटा जा रहा है। कांग्रेस सेवा दल के रुड़की महानगर अध्यक्ष डॉ. रणवीर नागर ने कहा कि जिन स्कूलों की ओर से छात्रों का ...