जमशेदपुर, जनवरी 4 -- शहर के निजी स्कूलों के इंट्री प्वाइंट में दाखिले की दौड़ सोमवार से शुरू होगी। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में 5 जनवरी से लॉटरी शुरू होगी। सबसे पहले केरला समाजम स्कूल में लॉटरी प्रक्रिया होनी है। इंट्री कक्षा में दाखिले के लिए लॉटरी और इसके बाद बच्चों का नामांकन के लिए चयन किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी से अलग-अलग स्कूलों में निर्धारित तिथि के अनुसार लॉटरी शुरू होगी। 11 जनवरी को सबसे ज्यादा आधा दर्जन से भी अधिक स्कूलों में लॉटरी होनी है। लॉटरी प्रक्रिया से चयनित बच्चों का एडमिशन एंट्री कक्षा में होगा। लॉटरी की प्रक्रिया 16 जनवरी तक चलेगी, उसके बाद 17 जनवरी को सभी स्कूलों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद अभिभावकों को एडमिशन से लेकर फीस की सभी जानकारी मिलेगी। लॉटरी प्रक्रिया शुरू होते ही अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावकों ने अ...