नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों से बढ़ी फीस वापस कराने के दावे को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी की ओर से पूछे गए सवालों के शिक्षा मंत्री से मिले जवाब पर आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा को घेरा। भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने विधानसभा के पटल पर मान लिया है कि बीते साल मनमाने ढंग से बढ़ाई गई फीस को किसी भी प्राइवेट स्कूल ने अभिभावकों को वापस नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूलों के वित्तीय ऑडिट के बावजूद दिल्ली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। आप नेता ने कहा कि किसी भी निजी स्कूल ने बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ली। उन्होंने कहा कि डीएम की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश के बावजूद एक निजी स्कूल के खिलाफ छात्रों के उत्पीड़...