मऊ, दिसम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में संचालित कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बोर्डो और मदरसों द्वारा आपार आईडी और यू-डायस पोर्टल पर डाटा एंट्री न करने वाले मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की मान्यता खतरे में पड़ सकती है। क्योंकि 20 फीसदी से अधिक कार्य बाकी वाले निजी स्कूलों, मदरसों, राजकीय, सहायता प्राप्त, परिषदीय स्कूलों को बीएसए ने अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया है। 26 दिसंबर तक कार्य न पूरा होने पर निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई होगी, जबकि परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक को मानव संपदा के ई-सर्विस बुक में परीनिंदा अंकित करने की चेतावनी दी है। वहीं राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्य अधूरा होने पर प्रधानाचार्य का उत्तर दायित्व निर्धारित करने का पत्र जारी किया है। इससे स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में ...