रामनगर, जुलाई 17 -- रामनगर, संवाददाता। करणी सेना के पदाधिकारियों ने निजी स्कूलों पर बच्चों के अभिभावकों से अधिक रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के माध्यम से शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है। करणी सेना के सूरज चौधरी ने आरोप लगाया कि निजी संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन को चेताया। वहीं एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि यदि निजी स्कूल नियमों की अनदेखी कर रहे हैं तो उसकी जांच कराई जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री कपिल नेगी, प्रदेश महामंत्री हरीश प्रकाश, दीपू आर्य, सुभाष चंद्रा, नमन अग्रवाल, सागर चौधरी, अंकित जोशी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...