फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा का अधिकार के तहत एडमिशन और पोर्टल पर 25 प्रतिशत सीटों की जानकारी नहीं देने वाले 40 से अधिक निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है। इन्हें जल्द से जल्द जुर्माना राशि जमा कराने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने यह नोटिस निदेशालय के आदेश पर जारी किए हैं। बता दें कि फरीदाबाद जिले में एक हजार से अधिक निजी स्कूल चल रहे हैं। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से बार-बार समय बढ़ाने के बावजूद जिले के कई निजी स्कूल पोर्टल पर सीटों की जानकारी नहीं दी थी। सीट अलाॅटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद भी उन्होंने एडमिशन नहीं दिया। बता दें कि विभाग ने अक्तूबर में सीटों की जानकारी नहीं देने वाले करीब...