रायबरेली, जुलाई 3 -- रायबरेली, संवाददाता। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी ज्ञापन देकर सरकारी विद्यालय खुलवाने व निजी स्कूल की लूटखोरी बंद कराने की मांग की है। सदर विधान सभा प्रभारी सुरेश सिंह जिला अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि प्राइवेट विद्यालय की लूटखोरी चरम सीमा पर कर चुकी है। अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर है। इसलिए सरकारी विद्यालय खोले जाएं और प्राइवेट विद्यालय को सरकार बंद काराये। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला संरक्षक राम मोहन श्रीवास्तव उर्फ रामू दादा, वर्तमान जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र मोहन सिंह, रवि द्विवेदी, गोवर्धन पटेल, देवेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...