रामपुर, अप्रैल 15 -- रामपुर। रामपुर पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के सदस्यों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्त निजी स्कूलों का ऑडिट करवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के जिलाध्यक्ष गौरव जैन कहा कि समस्त प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिशर की पुस्तकें लगाई गई हैं जो केवल उन्हीं के तय किए विक्रेताओं पर ही मिलेंगी। कहा कि समस्त स्कूलों द्वारा लगभग 45 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी की जा चुकी है। सभी स्कूलों का ऑडिट हो जिससे पता चल सके कि स्कूलों द्वारा जिस अनुपात में फीस बढ़ाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...