मधुबनी, जून 15 -- मधुबनी । बढ़ती गर्मी एवं उमसभरी वातावरण को देखते हुए जिला अधिकारी आनंद शर्मा ने जिले के सभी निजी विद्यालयों (प्री स्कूल सहित) में वर्ग 8 तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों को 21 जून तक स्थगित करने का आदेश दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि 16 जून से यह आदेश लागू होगा एवं 21 जून तक प्रभावी रहेगा। गौरतलब हो कि सभी सरकारी विद्यालयों में अभी गर्मी की छुट्टी चल रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह सराहनीय निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...