नोएडा, नवम्बर 20 -- नोएडा। निजी वाहनों की नई सीरीज यूपी16एफजे गुरुवार को जारी हो गई। वाहन मालिक शुक्रवार से परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यूपी16एफएच पूरी होने के बाद ब्लॉक कर दी गई है। अब इस सीरीज का कोई नंबर बुक नहीं होगा। वहीं, नई सीरीज यूपी16एफजे जारी कर दी गई है। सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें वाहन मालिक को निर्धारित पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। दूसरी तरफ सीरीज के सामान्य पसंदीदा नंबर भी लोग बुक कर सकते हैं। इसमे दोपहिया वाहन के नंबर के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के नंबर के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धार...