गाजीपुर, दिसम्बर 5 -- मुहम्मदाबाद। विकासखंड मुहम्मदाबाद में शुक्रवार को स्थानीय सचिवों ने अपनी मांगों के तहत प्रदर्शन किया। पंचायत सचिव ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास राय ने कहा कि संगठन के निर्देश पर एक से विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। नौ दिसंबर तक प्रदर्शन हाथों में काली पट्टी बांधकर किया जाएगा। 10 दिसंबर से पंचायत सचिव ग्राम विकास अधिकारी अपने निजी वाहनों का उपयोग बंद कर देंगे। इसके पश्चात पंचायत सचिव अपने डोंगल को सहायक विकास अधिकारी को 15 दिसंबर को सौंप देंगे। प्रदर्शन में मयंक राय, आलोक कुमार, सुरेंद्र यादव, अजीत कुमार, सोमनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, अमित कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...