धनबाद, जुलाई 18 -- बरोरा। सिंदवारटांड़ स्थित विवादित चहारदीवारी स्थित जमीन के मामले को लेकर स्थानीय दर्जनों रैयत ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय पर निजी रैयत जमीन हड़पने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। प्रेस वार्ता में ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग दरिदा, सिंदवारटांड़ एवं मुराईडीह ग्राम के निवासी हैं। विधायक सरयू राय पर आरोप लगाया कि वे जमीन माफियाओं के साथ मिलकर दरिदा मौजा स्थित हमारी जमीन को हड़पकर माफियाओं को देना चाहते हैं। वे अपनी राजनीतिक लड़ाई में धनबाद सांसद ढुलू महतो को बदनाम कर रहे हैं। ढुलू महतो का जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। जमीन माफियाओं द्वारा लगातार जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि बाउंड्री स्थित जमीन के मामले को लेकर जो तूल दिया जा रहा है, वह जमीन हमलोग बाबा तिलका मांझी...