रिषिकेष, जनवरी 25 -- डोईवाला ब्लॉक के ग्राम पंचायत रखवाल गांव में मंदिर निर्माण को लेकर उपजा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। कोड़सी मोटर मार्ग पर स्थित एक भूमि पर अतिक्रमण बताकर लोक निर्माण विभाग में की गई शिकायत ने ग्रामीणों के आक्रोश को भड़का दिया है। ग्रामीणों और वर्तमान ग्राम प्रधान का स्पष्ट कहना है कि जिस जमीन पर मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है, वह पूरी तरह निजी 'नाप भूमि' है। ग्रामीणों के अनुसार, उक्त स्थान पर मंदिर वर्षों से स्थापित था, जो खाले (बरसाती नाले) में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। वर्तमान में ग्रामीण उसी पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश के चलते विकास कार्यों में बाधा डालने और गांव का माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से गलत शिकायत की गई है। विवाद बढ़ने प...