सोनभद्र, जुलाई 10 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा सी समेत प्रदेश के 6810 मेगावाट क्षमता के निजी बिजलीघरों के उत्पादन में भारी गिरावट आयी है। चालू साल की पहली तिमाही में बीते साल की तुलना में 1074 मिलियन यूनिट कम उत्पादन किया गया है। जून में बारिश के कारण बिजली खपत में आयी गिरावट के कारण लगातार थर्मल बैकिंग और कई बिजलीघरों की इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद होने को उत्पादन में आयी इस कमी की वजह माना जा रहा है। इसके बावजूद एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर ने 79.48 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 2221 मियू,प्रयागराज बारा ने 80.69 प्रतिशत पीएलएफ पर1854 मियू,एलीपीजीसीएल ने 70 प्रतिशत पीएलएफ पर3090 मियू ,रोजा बिजलीघर ने 72.80 प्रतिशत पर 1854 मियू और बीपीईएल ने महज 24.80 प्रतिशत पीएलएफ पर 418 मियू बिजली पैदा की । सर्वाधिक असर जून माह में पड़ा जब बारिश के कारण मांग कम होने...