पीलीभीत, जून 13 -- थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी ताहिर हसन ने थाना सुनगढी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह 23 मई को अपने घर से छतरी चौराहा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में शाम छह बजे दिखाने आया था। उसने अपनी बाइक नर्सिंग होम के बाहर खडी की थी। कुछ समय बाद वह दिखाकर वापस आया तो उसकी बाइक कोई अज्ञात युवक चोरी कर ले गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरी हुई बाइक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...