पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खानका निवासी अली खान ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 26 नवंबर को उसके पिता अकरम खां थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहे के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम में दवा लेने गए थे। उसके पिता हॉस्पिटल में मेडिकल से दवा ले रहे थे। तभी उनके पीछे खड़े एक युवक ने उसके पिता की जेब में रखे नौ हजार रुपये चोरी कर लिए। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी का नाम इफ्तेखार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...