आगरा, दिसम्बर 6 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में मनोज कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी कल्यानपुर कासगंज ने बताया है कि गत बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अपनी मां 58 वर्षीय हीरा देवी को स्वास्थ्य खराब होने पर बिलराम गेट स्थित एक मेटरनिटी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उपचार शुरू कर दिया। पहली ड्रिप में उसकी मां को स्वास्थ्य लाभ हुआ, जबकि देर रात दूसरी ड्रिप दी तो मां को बेचेनी घबराहट होने लगी। इसकी जानकारी उसने चिकित्सक को दी, लेकिन चिक...