मधेपुरा, दिसम्बर 20 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल क्षेत्र में संचालित निजी नर्सिंग होम की दो दिनों से ही हो रही जांच से हड़कंप की स्थिति बन गयी है। दो दिनों के अंदर 11 निजी नर्सिंग होम की जांच की जा चुकी है। जांच के दौरान नर्सिंग में कई खामियां सामने आ रही हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर नर्सिंग होम की दो दिनों से जांच की जा रही है। जांच टीम में पीएचसी प्रभारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। गुरुवार को दो नर्सिंग होमी की जांच की गयी। शुक्रवार को नौ निजी नर्सिंग होम की जांच की गयी। इस दौरान टीम को कई खामियां नजर आईं। कुछ क्लीनिकों में निर्धारित चार्ट के अनुसार चिकित्सक मौजूद नहीं पाए गए। कई नर्सिंग होम में बिना आवश्यक संसाधन के सिजेरियन ऑपरेशन के मरीज भर्ती मिले। जांच दल में शामिल डॉ. अंकित सौरभ ने बताय...