पीलीभीत, नवम्बर 17 -- मुख्य सचिव एसपी गोयल ने परिवार के साथ दो दिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भ्रमण किया। बाघों की बाहुल्यता वाले पीटीआर में शासन के कद्दावर अधिकारी को हालांकि बाघ के दीदार नहीं हो सके। इसके बाद वे रविवार को लखनऊ लौट गए। शुक्रवार को मुख्य सचिव अपने परिवार के साथ पीटीआर पहुंचे थे। निहायत ही पारिवारिक और निजी यात्रा पर आए मुख्य सचिव ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत यहां के नैसर्गिंक सौंदर्य को एक साधारण पर्यटक की तरह देखा और महसूस किया। बगैर किसी शोर शराबे और लाव लश्कर के वे जिनान सफारी से अपने परिवार के साथ जंगल में भ्रमण को गए। पीटीआर की खासियत बाघ के अलावा उन्हें बाकी वन्जजीव तो दिखे पर बाघ का दीदार नहीं हो सका। चूका समेत कच्ची पटरी नहर पटरी समेत सप्तताल समेत यहां की संस्कृति को पसंद कर तराई की खूबसूरती को पसंद किया। उनके...