बाराबंकी, जनवरी 19 -- गोरखपुर से 50 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी बस नगर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के पास देर रात हुई दुर्घटना बाराबंकी। गोरखपुर से करीब 50 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रविवार की देर शाम रवाना हुई निजी डबल डेकर बस नगर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या लखनऊ हाईवे पर भाजपा कार्यालय के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 11 यात्री घायल हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। पुलिस ने शेष यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। गोला बस सर्विस की बस रविवार की शाम लगभग 50 यात्रियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों का आरोप है कि बस चालक शुरू से ही तेज रफ़्तार में वाहन चला रहा था। रात करीब एक बजे बस नगर कोतवाली क्षेत्र में चौपला के पास एक ढाबे पर लगभग 40 मि...