लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज स्थित निजी डायग्नोस्टिक केंद्र पर गलत रिपोर्ट देने जांच शुरू हो गई है। जांच के लिए गठित टीम ने केंद्र संचालक को नोटिस जारी कर सोमवार को स्पष्टीकरण देने के लिए सीएमओ कार्यालय बुलाया है। वहीं, पीड़ित को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। कल्याणपुर निवासी प्रमोद मिश्रा (42) का कहना है कि पेट दर्द की शिकायत पर उन्होंने नौ नवंबर को अलीगंज स्थित निजी डायग्नोस्टिक केंद्र में अल्ट्रासाउंड जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में यह बताया गया कि ऑपरेशन के बाद उनका गॉल ब्लेडर निकाल दिया गया है। प्रमोद का कहना है कि अचानक गॉल ब्लेडर गायब होने की रिपोर्ट से उन्हें सदमा लगा। उन्होंने 10 नवंबर को डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ सीएमओ कार्यालय में शिकायत की। प्रमोद का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड के लिए निजी केंद्र ने 11 सौ ...