औरंगाबाद, जुलाई 4 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के डिहूरी गांव के सुशील यादव ने जिप प्रतिनिधि मदन यादव पर निजी जमीन से बिना अनुमति मिट्टी खनन का आरोप लगाया है। उसने इस बाबत दाउदनगर एसडीओ को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया कि गांव में संपर्क पथ निर्माण के लिए उनकी खेती योग्य जमीन से मिट्टी काटी गई। इधर जिप प्रतिनिधि ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण जिला परिषद की सहमति से हो रहा है, जिससे गांव की बड़ी आबादी को फायदा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...