सहरसा, अक्टूबर 5 -- सहरसा, संवाद सूत्र। कहरा प्रखंड के सिरादय पट्टी पंचायत अंतर्गत बसौना गांव में निजी जमीन पर सड़क निर्माण को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नितीश कुमार ने आरोप लगाया कि वार्ड संख्या 11 के सदस्य रामाकांत झा उर्फ बबलू ने कुछ लोगों को जमा कर उनकी खतियानी व रैयती जमीन पर जबरन सड़क निर्माण शुरू करा दिया। विरोध करने पर उनके परिवार के साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए दक्षिण दिशा में पहले से ही बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध है, इसके बावजूद निजी जमीन में जबरन निर्माण कराया गया। नितीश कुमार ने आरोप लगाया कि योजना अभिकर्ता और कनिष्ठ अभियंता की मिलीभगत से बिना स...