समस्तीपुर, जुलाई 2 -- विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर वार्ड एक निवासी सह वार्ड सदस्य रामचंद्र सहनी ने निजी जमीन में जबरन सड़क निर्माण कार्य करवाने को लेकर बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। बताया है कि मेरे वार्ड अंतर्गत सुरेंद्र झा के घर से लेकर सुनील महतो के घर तक सड़क में मिट्टीकरण सह ईंटकरण का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा करवाया जा रहा है। मिट्टी करण के समय जब मेरे निजी जमीन पर कार्य हो रहा था तो मैं कार्य को रोका। क्योंकि हम लोग गरीब हैं और बसने के लिए भी उतना ही जमीन है। कार्य रोकने पर मुखिया पति द्वारा मेरे साथ मारपीट करने लगा। हम वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे एवं इसकी सूचना फोन के माध्यम से एवं मिलकर पंचायत सचिव दिनेश गिरी को दिया। पंचायत सचिव भी मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया एवं सरकारी काम...