बक्सर, दिसम्बर 4 -- चंदा गांव में गुरूवार को चक्की सीओ ने की कार्रवाई रैयत के साथ ग्रामीणों ने भेदभाव का लगाया आरोप फोटो संख्या- चक्की, एक संवाददाता। अंचल क्षेत्र के चंदा गांव में गुरुवार को सीओ संगीता कुमारी की मौजूदगी में एक निजी जमीन पर कार्रवाई किए जाने से बखेड़ा खड़ा हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि बगैर सूचना के अंचल प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। जमीन की रैयत दुर्गा देवी ने कहा संबंधित भूमि मेरे द्वारा खरीदी गई एराजी है। बगैर बताए जमीन से मेरा खंभा हटाना गलत है। परिवार का आरोप है कि पूरे गांव में कहीं भी अतिक्रमण अभियान नहीं चला है, लेकिन कार्रवाई केवल उनकी निजी जमीन पर की गई है। दुर्गा देवी के परिजनों का कहना था कि घटना के दौरान न तो लिखित आदेश दिखाया गया और न ही भूमि मालिक को बुलाया गया। इससे प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो र...