सहरसा, फरवरी 8 -- सहरसा। नवहट्टा अंचल तहत नरगा मौजा में निजी केबाला जमीन पर से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत सड़क निर्माण किया जाने का विरोध जताते डीएम को आवेदन दिया है। अजीत कुमार, रामोतार यादव, उपेन्द्र यादव, कमलेश्वरी, गोपाल यादव, राम उदगार यादव सहित अन्य ने आवेदन में कहा कि मेरे केवाला वाली जमीन में गलत और नजायज ढंग से सड़क निर्माण किया जा रहा है। हमलोग कोर्ट गये है और वकील द्वारा सीओ व कार्य पालक अभियंता को नोटिस भी भेजा गया है। इसके बाद भी संवेदक द्वारा धमकी देकर सड़क निर्माण की योजना बना रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...