भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सजौर थाना के शेखपुरा में निजी जमीन पर नल-जल योजना का काम कराया गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब तक पीएचईडी से रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट में देरी को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) ने पीएचईडी पश्चिमी अंचल के कार्यपालक अभियंता को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। बता दें कि शेखपुरा गांव के शमशाद अंसारी ने डीएम से शिकायत की थी कि शेखपुरा मौजा की उनकी 19 डिसमिल जमीन पर दासपुर के मुखिया और पीएचईडी के अभियंता ने जबरन नल-जल योजना का काम करा दिया। इस शिकायत पर पीएचईडी को तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा गया था। जो अब तक डीपीआरओ को नहीं मिल पाया है। डीपीआरओ ने कहा कि यह कृत्य कर्तव्यहीनता, लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता ...