गिरडीह, मई 29 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के पालमो पंचायत स्थित खरियोडीह निवासी श्रीकांत कुमार सिंह ने बीडीओ को आवेदन देकर उनकी निजी जमीन पर मनरेगा योजना के तहत डोभा का निर्माण करा देने का आरोप लगाया है। आवेदक का कहना है कि जिस जमीन पर डोभा का निर्माण किया जा रहा है। यह उनकी निजी और खतियान में दर्ज जमीन है। कतिपय लोग बिना उनकी अनुमति के डोभा बना रहे हैं। जो अवैध है। इतना ही नहीं डोभा का निर्माण जेसीबी मशीन द्वारा हो रहा है। इस संबंध मे जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने कहा कि मनरेगा बीपीओ ने कार्यापालक अभियता को जांच के लिए आवेदन दिए हैं। जांच रिपार्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...