कानपुर, नवम्बर 12 -- रसूलाबाद,संवाददाता। क्षेत्र के सिठऊपुरवा कहिंजरी में निजी जमीन में अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाने की पीड़ितों ने डीएम से गुहार लगाई है। पीड़ितों ने दबंगई के बल पर कई जमीनों पर कब्जा किए जाने का आरोप भी लगाया है। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के सिठऊपुरवा कहिंजरी निवासी वीरेंद्र कुमार, सरिता देवी व इंद्रजीत आदि ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि कहिंजरी निवासी राहुल तोमर, सिंपल सिंह, विनय कुमार अपने साथियों के साथ सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। इसके अलावा निजी जमीन गाटा संख्या 96, 251, 198 व 199 पर भी कब्जा कर लिया गया है। जमीन खाली कराने को लेकर पुलिस व तहसील में शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। उक्त लोग प्रशासन से सांठगांठ करके जमीनें कब्जा कर रहे हैं। डीएम से शिकायत कर जमीन खाली कराने की ...