सहरसा, दिसम्बर 8 -- सत्तर कटैया। प्रखंड के पटोरी गांव वार्ड 9 निवासी मो सलाम ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर उनकी रैयती जमीन पर हो रहे कथित अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है। उन्होंने बताया कि खाता संख्या 411 व 184, खेसरा 2091/3414 कुल 18 धुर भूमि उनके पूर्वज मदारी लेहरी के नाम दर्ज रैयती जमीन है। आरोप है कि मो. उमर फारुख उर्फ बबलू इस जमीन पर जबरन मकान निर्माण करा रहे हैं। मामले को लेकर पीड़ित ने बिहरा थाना में भी सूचना दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...