गिरडीह, अक्टूबर 31 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। परसन ओपी के खण्डहरा गांव में निजी खेत के रास्ते दुकान जाने को लेकर उत्पन्न विवाद में गांव के ही भुना दास व उनके परिजनों के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई। इस बाबत भुना दास के पुत्र संजय दास ने ओपी में गांव के ही वरुण राय, सुधीर राय, सौरव राय समेत छह लोगों पर मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज करने का मामला दर्ज कराया है। घटना 27 अक्टूबर की बताई जाती है। आवेदन में कहा गया है कि भुना दास उस रोज खेत के रास्ते दुकान जा रहे थे तो वरुण राय आदि ने उधर से जाने पर सवाल खड़ा किया। यह कहने पर कि बाप दादा के समय से इधर से ही जाते हैं तो अब किधर से जाएं। इसी बात पर उपरोक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान बचाने के लिए गयी एक गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट हुई और वह बेहोश हो गयी। हल्ला हुआ और ग्रामीण दौड़...