गढ़वा, जून 22 -- मेराल। लगातार चार दिनों से क्षेत्र में बारिश होने की वजह से हासनदाग बस्ती के टांड़ टोला जाने वाली कच्ची सड़क में जल जमाव और कीचड़ होने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। यह सड़क हासनदाग बस्ती के मस्जिद स्थित कालीकरण से टांड़टोला आंगनबाड़ी केंद्र तक जाने वाला टोले का मुख्य सड़क है। एक वर्ष पहले उक्त सड़क में गांव के ही समाज सेवी भरदुल विश्वकर्मा ने अपने निजी खर्च से मोरम डालवा कर मरम्मत कराया था। उससे लोगों को पिछले बरसात में आने जाने में काफी सुगम हो गया था। समाज सेवी विश्वकर्मा ने लोगों के आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए शनिवार को अपने निजी खर्च से ट्रैक्टर द्वारा मोरम डालवा कर सड़क का मरम्मत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...