सहरसा, अक्टूबर 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के नयाबाजार स्थित निजी क्लिनिक में सोमवार की रात लूट के प्रयास में अस्पताल के कर्मी को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया। इसी दौरान अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को भी सिर पर लोहे के रड से हमला कर जख्मी कर दिया गया। नयाबाजार स्थित डॉ गोपाल शरण सिंह के निजी क्लिनिक में लूट के दौरान गोलीबारी की घटना के बाद हडकंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार अस्पताल पहुंचकर जख्मी प्रबंधक और सुरक्षा गार्ड से घटना की जानकारी लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु भी देर रात अस्पताल पहुंचकर मामले में छानबीन कर घटना के जल्द उद्भेदन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। फोरेंसिक टीम के द्वारा भी घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया गया। सोमवार की रात करीब पौने दस बजे...