बागपत, मई 23 -- जहां एक ओर लोगों की बीमारियों को दूर करने में निजी अस्पतालों द्वारा 24 घंटे सेवा देने की बात कही जाती है वहीं दूसरी ओर वे भी संक्रमण और अनेकों तरह की बीमारियां फैलाने में कम दोषी नहीं है। सड़कों पर खुले में मेडिकल कचरा डाला जा रहा है क्योंकि कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था ना तो इन निजी क्लिनिक के पास है और ना ही स्वास्थ्य विभाग के पास। लगातार बढ़ते जा रहे प्रदूषण और संक्रमण से बचाने के लिए जहां एक ओर विद्वान लोगों द्वारा बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन दूसरी ओर अंजान बनकर स्वयं ही संक्रमण फैलाने का काम किया जा रहा है। इस काम में सबसे अग्रणी भूमिका निजी अस्पताल निभा रहे हैं। कुछ निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम व पैथो लैब ऐसे हैं जिनके आगे शायद नियम व कायदे कोई मायने नहीं रखते। इनके द्वारा मेडिकल कचरा को सड़क पर डालकर प्रदूषण के साथ ख...