बलिया, दिसम्बर 10 -- बलिया। एक निजी कम्पनी के मोबाइल टावर कुछ लोगों ने आग लगा दी। इस मामले में कम्पनी के सीआई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कम्पनी के सीआई प्रदीप गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बंशी बाजार में टावर है। उसके परिसर में मौजूद 10 केवीए के जेनरेटर में अज्ञात दो लोगों ने आग लगा दिया। इस घटना में जेनरेटर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...